Etah : एक साल से न्याय के लिए भटक रहे हैं वादीगण, 30वें दिन भी जारी रहा न्यायालयों का कार्य बहिष्कार

Etah : एक साल से न्याय की तलाश में भटक रहे वादीगण और अधिवक्ता अब भी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। तहसील में तैनात भ्रष्ट और तानाशाह अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू किया गया न्यायालयों का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को लगातार 30वें दिन भी जारी रहा।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसडीएम, एडीएम, डीएम, मंडलायुक्त और क्षेत्रीय भाजपा विधायक को ज्ञापन सौंपा, लेकिन बार और बेंच के बीच कोई समाधान नहीं निकल सका।

बार महासचिव गौर सिंह जादौन ने कहा, “प्रदेश सरकार में न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता ही खुद न्याय के लिए भटक रहे हैं, तो आम जनता किससे उम्मीद लगाए?” उन्होंने बताया कि लगभग 380 दिनों में से 140 दिन आंदोलन और न्यायालयों के कार्य बहिष्कार में ही बीत चुके हैं, फिर भी बार और बेंच के बीच कोई ठोस बातचीत नहीं हो रही है। वादकारियों को सिर्फ तारीख़ पर तारीख़ दी जा रही है।

कार्य बहिष्कार के दौरान रामनिवास यादव, सुनील यादव, सुनील दीक्षित, विनोद उपाध्याय, रमेश पाल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह यादव, प्रमोद कुमार राठी, जेपी सिंह, सोबरन सिंह राजपूत, विष्णु गोपाल दीक्षित, सुदीप पाठक, सुरेन्द्र पाठक, विजय कुमार, दयाराम यादव, राहुल यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें