
Tundla, Firozabad : भारतीय किसान यूनियन ओनू के पदाधिकारियों ने गांव की समस्याओं को लेकर बीडीओ नारखी फिरोजाबाद के नाम ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ओनू के युवा जिलाध्यक्ष शुभम पौनिया ने गांव की समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ एक ज्ञापन बीडीओ नारखी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिस पर बीडीओ नारखी विकास कार्य कराने का आस्वाशन दिया है। इस दौरान दिए ज्ञापन में बताया है कि आरआरएम इंटर कालेज से लेकर महादेव मंदिर तक निर्माण कार्य कराया जाये।
श्रीराम वाटिका से लेकर फिरोजाबाद जलेसर मार्ग तक आरसीसी निर्माण कार्य कराया जाये। महादेव मंदिर से लेकर फिरोजाबाद जलेसर मार्ग तक आरसीसी निर्माण कार्य कराया जाये। 15 दिन के अंदर विकास कार्य नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन ओनू के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी साशन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में साथ रहे शुभम पौनिया युवा जिलाध्यक्ष, भोला पौनिया युवा जिला उपाध्यक्ष, किसानवीर युवा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अंकित राना युवा नगर अध्यक्ष टूंडला, विशाल सिंह युवा जिला उपाध्यक्ष, केके तिवारी जिला संगठन मंत्री, रितीक जिला उपाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र सिंह, पवन कुमार, विकास, रामसेवक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।










