Firozabad : लेखपाल संघ टूंडला ने धरना प्रदर्शन कर सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Tundla, Firozabad : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शाखा टूंडला द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर तहसील सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम टूंडला को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लेखपाल संघ शाखा टूंडला के लेखपाल नरेन्द्र प्रताप सिंह ने दिए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में एसआईआर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिसमें लगभग समस्त लेखपालों को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। जिसमें लेखपालों द्वारा अपने पदीय दायित्वों के साथ-साथ पूर्ण मनोयोग से निर्वाचन के उक्त कार्य का भी सम्पादन किया जा रहा है। जिसमें तहसील टूंडला द्वारा अच्छी प्रगति प्राप्त कर ली है। उक्त कार्य के उपरान्त भी लेखपालों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण लेखपाल संवर्ग में रोष व्याप्त है।

निर्गत आदेश के क्रम में समस्त लेखपाल सुपरवाईजर का अतिरिक्त कार्य कर रहे है उक्त के उपरान्त भी सुपरवाईजर के मानदेय के भुगतान हेतु कार्यालय द्वारा निर्धारित कार्यवाही पूर्ण नही की गयी है। लेखपालों के सुपरवाईजर के कार्य के उपरान्त भी मानदेय प्राप्त होने की स्थिति न होने के कारण लेखपालों में रोष व्याप्त है। ललितेश व अजीत कुमार लेखपाल द्वारा विभागीय कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत अपील में तहसील स्तर से अपील के प्रति उत्तर की प्रस्तरवार आख्या जिला मुख्यालय को प्रेषित नही की गयी है, जिस कारण उपरोक्त अपील के निस्तारण की कार्यवाही लंबित है। अजीत कुमार, लेखपाल पर की गई विभागीय कार्यवाही तहसील स्तर पर लम्बित है, जिसे समाप्त किया जाये। प्रबल प्रताप सिंह, लेखपाल की 10 वर्ष व 16 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के उपरान्त भी दोनों एसीपी की कार्यवाही लंबित है। प्रबल प्रताप सिह, प्रेमदत्त पाठक व धर्मेन्द्र कुमार लेखपाल का 1 दिन का वेतन अदेय का भुगतान कार्यालय स्तर से नही कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्य आरोपी संजय कुमार सक्सैना पीसीएस अधिकारी का नाम अज्ञात के स्थान पर एफआईआर में नामजद किया जाये। मृतक की माता को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें। मृतक के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की कृपा करें।

एसआईआर की अन्तिम तिथि आगे बढाई जाए। कम समय में काम पूरा करने का दबाव कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं जीवन को खतरे में डाल रहा है। अधीनस्थ कर्मचारियों एवं लेखपालों के साथ सदव्यवहार, संवेदनशीलता एवं संवाद स्थापित करने तथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पदाधिकारियों के साथ शासन के निर्देशानुसार नियमित बैठक करने के निर्देश समस्त जिला अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों को निर्गत करने की कृपा करें। लेखपालों को सामान्य-उपनिर्वाचन तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अपरिभाषित डयूटी मौखिक व लिखित हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह के वेतन के बरावर मानदेय भुगतान हेतु निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ सूचीवद्व करवाने की कृपा करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें