
सिकरारा जौनपुर : थाना क्षेत्र के जमुआ हसनपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसे परिजनों में कोहराम मच गया घटना के विषय में आपको बताते चले कि उक्त गांव निवासी अवनीश यादव पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ बिगत 5 सालों से मुंबई रहकर इलेक्ट्रिक का कार्य करता था बीते एक माह से वह घर पर आया था आज रात में मुंबई जाने का उसका टिकट था लेकिन सुबह 6:30 बजे तक जब आज उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाकर उसे जगाने का प्रयास कियाजब वह नहीं जगा दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो वह अंदर से बंदथा परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिसूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश हुए तो युवक पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटका हुआ थायह दृश्य देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया उसका बड़ा भाई मौके पर मुंबई में रहता है घटना की सूचना मिलते ही वह घर के लिए रवाना हो गया उसकी मां घर पर अकेले बिलखकर रो रहीहै पूछने पर उसने बताया कि मेरा बेटा फांसी क्यों लगा लिया इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं फिर हाल पुलिस ने सवका पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बतायाकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है फिर हाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है










