
गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर): छोटी काशी गोला को बरेली से रेल मार्ग द्वारा जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने इस मुद्दे पर सक्रिय रुख अपनाते हुए रेलवे प्रशासन व मंत्रालय से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि रेल सेवा शुरू होने से क्षेत्र में व्यापार, परिवहन और धार्मिक पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
मालूम हो कि 22 मई को रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेलवे प्रबंधक को मांग पत्र सौंपकर गोला को बरेली, दिल्ली और कानपुर से जोड़ने की मांग उठाई थी। इस दौरान अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया था, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम न उठाए जाने से व्यापारी वर्ग में नाराज़गी बढ़ रही है।
व्यापार मंडल का कहना है कि गोला में व्यापारिक गतिविधियों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। धार्मिक नगर होने के कारण यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। रेल कनेक्टिविटी होने पर न केवल माल-आवागमन सुगम होगा, बल्कि भक्तजनों को भी अपने-अपने तीर्थ स्थलों तक आसानी व कम समय में पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि रेलवे प्रबंधक व रेल मंत्रालय ने व्यापारियों की बार-बार की गई मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रेल मार्ग विस्तार पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो व्यापारी समुदाय आंदोलन की राह अपनाने को विवश होगा।










