
गोंडा। सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को गोंडा दौरे के दौरान पटेल संस्थान में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह एसआईआर फॉर्म नहीं भरेंगी। विधायक ने कहा कि उनके पास भारत सरकार द्वारा जारी सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं, ऐसे में एसआईआर फॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं है।
जब उनसे पूछा गया कि वह कार्यकर्ताओं को क्या संदेश देना चाहेंगी, तो पल्लवी पटेल ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत अधिकार है — वे चाहें तो फॉर्म भरें, चाहें न भरें। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज नागरिकता का प्रमाण हैं, फिर एसआईआर की जरूरत क्यों?
पल्लवी पटेल ने इसे केंद्र सरकार का “जुमला” बताते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर गांव और दूर-दराज के लोगों के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। जिन नागरिकों के पास कोई दस्तावेज नहीं हैं, केवल उन्हीं से एसआईआर फार्म भरवाया जाना चाहिए। बाकी लोगों पर यह अनावश्यक दबाव है।










