
भास्कर ब्यूरो
- चालक सहित कन्या पक्ष के पांच लोग घायल
- शादी समारोह से वापस लौट रही थी बस
Gursahaiganj, Kannauj : शादी समारोह से वापस लौट रही बस को कस्बा समधन कट पर पीछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई और चालक सहित कन्या पक्ष के पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया गया।
कस्बा बदायूं के आवास विकास कॉलोनी निवासी लालाराम की पुत्री की शादी कार्यक्रम मुजफ्फरनगर बिहार में था।शादी संपन्न होने के बाद कन्या पक्ष के लोग प्राइवेट बस से शुक्रवार की सुबह वापस बदायूं जा रहे थे। बस को चालक इस्तियाक बेग निवासी सिविल लाइंस बदायूं ने जैसे ही कानपुर अलीगढ़ हाईवे से उतार कर फर्रुखाबाद मार्ग की ओर मोड़ा कि पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने बस में टक्कर मार दी जिससे चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।
बस पलटते ही उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर कोतवाल अजय कुमार अवस्थी समधन चौकी प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए लालाराम, बबीता गौतम, मुन्नी देवी, काव्यांश और बस चालक इश्तियाक को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और जाम लगा रहा। पुलिस ने बस को हटाकर यातायात सामान्य करवाया।










