Maharajganj : क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास चर्चा के साथ एक करोड़ 76 लाख का बजट पास

भास्कर ब्यूरो

Brijmanganj, Maharajganj : ब्लाक सभागार में शुक्रवार की दोपहर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज की बैठक हुई। विकास कार्यों की योजना, व चर्चा की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने गांव के विकास का खाका रखा। इस दौरान सर्व सम्मति से 7 करोड़ 76 लाख रुपये का बजट पास किया गया।

बैठक की शुरुआत सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक ने बैठक का* एजेंडा पढ़कर की साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता अभियान, हर घर नल योजना तथा राज्य वित्त योजना पर चर्चा की। ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी। सभी को मिल-जुल कर काम करने से ही गांवों के समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। खंड विकास अधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की बहाली वाले कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। मनरेगा योजना को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किए गए। बैठक में सात करोड़ छिहत्तर लाख रुपए का बजट पास हुआ। बजट पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए बीडीओ ने बताया कि बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ग्राम पंचायतों के लिए 4 करोड़, और क्षेत्र पंचायत के लिए 2 करोड़ 39 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इस प्रकार, मनरेगा के तहत कुल 6 करोड़ 39 लाख रुपये का श्रमिक बजट पास हुआ।

क्षेत्र पंचायत के लिए राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त के तहद 1 करोड़ 37 लाख रुपये का बजट भी इसमें शामिल है। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव ने कहा कि हर गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराया जाएगा। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को साथ लेकर सरकार की योजनाओं को गति दिया जाएगा। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। बैठक का संचालन एडीओ आइएसबी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि हरिश चन्द्र सोनकर, शमसुजजोहा, विवेक चौहान, सचिदानंद, शीतलाल गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, ऋषिकेश, महेश शर्मा, दिलीप निषाद, रिजवान अहमद, नीरज गौंड, प्रभाकर दुबे, परशुराम पाल समेत ग्राम प्रधान एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें