
मृतक की फाइल फोटो
भास्कर ब्यूरो
- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Sinduria, Maharajganj : स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर पड़वनीया निवासी 26 वर्षीय युवक का विश्वनाथपुर पड़वनिया और मोहनापुर के लालगंज टोले के पूरब सिवान में नारायणी नहर के पश्चिम पटरी पर जामुन के पेंड़ में संदिग्ध परिस्थियों में लटकता हुआ शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिंदुरिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर पड़वनिया निवासी भीम यादव पुत्र सुदामा यादव उम्र 26 वर्ष जो गुरुवार की रात 11.30 बजे परिजनों को बिना बताये अपने घर निकला था। देर रात तक घर नही आने पर परिजनों ने इधर-उधर काफी ढूढ़ा, लेकिन उसका कही कुछ पता नही चला।

भीम यादव का मोबाइल भी स्वीच आफ मिला। शुक्रवार की सुबह मोहनापुर के लालगंज टोले के पूरब सिवान में स्थित नारायणी नहर के पश्चिम पटरी के रास्ते जा रहे ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता अज्ञात शव को देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गयी। शव के पास ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचे भीम के परिजनों ने शव का शिनाख्त भीम यादव के रूप में किया। परिजनों ने भीम यादव की हत्या की अशंका जतायी।भीम की मौत से माता सीमा और पिता सुदामा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर पहुंची सिंदुरिया थाने की पुलिस और फॉरेनसिक टीम जांच मे जुट गयी। इस सम्बन्ध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा।










