बिजनौर : सड़क, अतिक्रमण, पानी टंकी व गुलदार मुआवजे पर कार्रवाई की मांग, भाकियू ने चांदपुर SDM को ज्ञापन सौंपा

बिजनौर। भाकियू नेताओं ने शुक्रवार को चांदपुर पहुंच कर सड़क, अतिक्रमण, पानी टंकी व गुलदार मुआवजे पर कार्रवाई की मांगों को लेकर एसडीएम चांदपुर को एक ज्ञापन सौंपा। साथिया चेतावनी दी कि समस्याओं का जल्दी ही निपटारा नहीं हुआ तो आनदौलन किया जायेगा।

इस दौरान संगठन ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों, अवैध निर्माण और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। मांग पत्र में कुल सात प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया, जिनमें क्षेत्रीय किसानों और आम जनता को हो रही परेशानियों को विस्तार से उठाया गया है। यूनियन ने ग्राम मुबारकबाद कलां में तीन वर्ष पूर्व बनी पानी की टंकी का मुद्दा उठाया। आरोप है कि ठेकेदार ने पानी चालू दिखाकर भुगतान करा लिया, लेकिन ग्रामीणों को आज तक पानी की एक बूंद भी नहीं मिली। भाकियू ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इसके साथ ही, चांदपुर-बास्टा मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने और बिजनौर रोड से धनौरा रोड तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य कराने की मांग रखी गई। चांदपुर नगर में अवैध स्पीड ब्रेकर हटाने और संबंधित विभाग की अनुमति के बिना स्पीड ब्रेकर न लगाने की भी मांग की गई।

यूनियन ने तहसील से रोडवेज बस स्टैंड, बाजार बजरिया से अंबेडकर चौक और जामा मस्जिद मार्केट से बास्टा मार्ग तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की भी मांग की। इसके अलावा, गुलदार के हमलों में मृतक आश्रितों के लिए दस लाख रुपये मुआवजे और चांदपुर में दोनों रेलवे फाटकों पर पुलों के निर्माण की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी के नेतृत्व में किसानों ने सौंपा।

यह भी पढ़े : बलिया में टूटा शादी का स्टेज, धड़ाम से गिरे दूल्हा-दुल्हन के साथ BJP जिलाध्यक्ष, Video हो रहा वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें