
लखीमपुर खीरी के शारदा नगर मे खेत पर कब्जा रोकना एक परिवार को इतना महंगा पड़ेगा, इसका अंदाजा किसी को न था। गांव हजारिया के रहने वाले पंकज कुमार ने थाना शारदा नगर में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी कि 27 तारीख की सुबह करीब 7 बजे वह अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही बाल्टर एवं छोटे अपने साथियों के साथ खेत पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए। विरोध करने पर विपक्षीगण आक्रोशित हो उठे और पंकज के परिजनों पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि इसी बीच उन्होंने पंकज की बुजुर्ग मां मेजों देवी पत्नी तौलेराम को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मेजों देवी ने किसी तरह भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन धक्का लगने से वह जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर पर कई बार वार करने का प्रयास किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गईं।
घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें आनन–फानन में आनंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कार्रवाई के लिए उन्हें थाने ले जाया गया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग महिला को थाना परिसर में करीब 2 से 3 घंटे जमीन पर ही पड़ा रहने दिया गया, और तुरंत मेडिकल की व्यवस्था नहीं की गई। बाद में गंभीर हालत देखते हुए एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने के चलते महिला को ट्रामा सेंटर ओयल रेफर कर दिया।
इस मामले में पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने शुरुआत में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन उसके बाद की कार्रवाई से परिजन बेहद आहत हैं। आरोप है कि विपक्षीगण की थाने में सांठगांठ होने के कारण थाना अध्यक्ष ने मामले को कमजोर कर दिया और आरोपियों का महज शांति भंग में चालान कर दिया, जबकि इस समय बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
परिजनों का कहना है कि जब महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, तब आरोपियों पर हल्की धाराएं लगना न्याय व्यवस्था के साथ मजाक है। परिवार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों में भी पुलिस कार्रवाई को लेकर तीखा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यदि पुलिस ने समय पर और सख्त कार्रवाई की होती, तो आरोपियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। परिजन अब न्याय के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने की तैयारी में हैं।
मामले से संबंधित थाना इंचार्ज शारदा नगर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एफ आई आर लिखी जा चुकी है, 151 में कार्यवाही भी की गई है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े : बलिया में टूटा शादी का स्टेज, धड़ाम से गिरे दूल्हा-दुल्हन के साथ BJP जिलाध्यक्ष, Video हो रहा वायरल










