
- धौरहरा विधायक ने बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र — 1 से 2 लाख रुपये तक वसूली के आरोप, कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग
Lakhimpur Kheri : जिले में जेम पोर्टल के माध्यम से 201 स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती शुरू होते ही गंभीर अनियमितताओं के आरोप तूल पकड़ते जा रहे हैं। धौरहरा विधायक शंकर अवस्थी ने भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए 25 नवंबर को बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार को विस्तृत पत्र भेजा है।
विधायक का आरोप — पैसे लेकर चयन करा रही कंपनी
पत्र के अनुसार भर्ती प्रक्रिया बरेली स्थित कंपनी क्रैपीकॉन सिक्योरिटी को संचालित करने के लिए दी गई है। आरोप है कि कंपनी के संचालक विक्रम सिंह और विभाग के कुछ अधिकारी अभ्यर्थियों से 1 से 2 लाख रुपये तक की अवैध वसूली कर चयन करा रहे हैं। विधायक का दावा है कि कुछ अभ्यर्थियों ने बारकोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किए जाने के प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। इस कथित वसूली के चलते आर्थिक रूप से कमजोर और पात्र अभ्यर्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
श्री अवस्थी ने मंत्री से कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने, भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने और भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से लागू कराने की मांग की है।
बीएसए ने दिया स्पष्टीकरण
मामले में संपर्क करने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने कहा —
“भर्तियां मेरिट के आधार पर की गई हैं। अगर कोई भ्रष्टाचार हुआ है और संज्ञान में आएगा तो कार्यवाही की जाएगी।”










