
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी को यू.पी के बागपत जिले में ले गया था, जहाँ आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी, जिसके बाद में आरोपी शव को जंगल में ही फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर महिला के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया है, जिसने उसकी मदद की थी। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में मृतक परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 वर्षीय मृतका अपने परिवार के साथ चांदबाग क्षेत्र में रहती थीं। परिवार में माता-पिता समेत 3 भाई और 1 बहन है। महिला अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक बार में नौकरी करती थीं। मृतका की बहन ने बताया कि 20 नवंबर को उनकी बहन रोज की तरह जॉब पर जाने के लिए निकली थी, लेकिन रात 8 बजे तक जब बहन घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों ने फोन किया, तो उसने बताया कि उसे आफिस से घर आने में देर हो जाएगी।
मृतका की बहन ने बताया कि रात 2:48 बजे उसकी आखिरी बात मां से हुई थी। तब मृतका ने पांच मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं लौटी थी। उसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया था। तड़के सुबह परिवार के सदस्य दयालपुर थाने पहुंच गए, जहां बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई, तो पता चला कि आखिरी बार मृतका को खजूरी क्षेत्र के रहने वाले फैसल चौधरी के साथ देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, तो वह फरार हो गया था।
परिवार ने युवती के अपहरण की आशंका जाहिर की थी। दयाल पुर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। इसी बीच पुलिस को पता चला कि फैसल पहले से ही शादीशुदा है, साथ ही 2 बच्चों का बाप हैं। इसके पिता आलम पेशे से प्रापर्टी डीलर हैं। अप्रैल माह में फैसल ने मृतका से साकेत कोर्ट में घर वालों को बिना बताए शादी की थी, लेकिन शादी के बाद भी मृतका अपने मायके रह रही थी।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बीच पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्म समर्पण करने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, साथ ही 2 दिन की रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की गई, तो आरोपी ने महिला की हत्या और शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली।
आरोपी के निशानदेही पर शव को बागपत के जंगल से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका साथ में रहने का दबाव बना रही थी। पहली पत्नी की वजह से वह उसे घर नहीं ले जा पा रहा था। 20 नवंबर को उसने अपने एक दोस्त की कार लेकर अपनी दूसरी पत्नी यू.पी जिले के बागपत इलाके में पहुच गया था। आरोपी ने शराब का सेवन कर महिला सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद फरारा हो गया















