
कासगंज। फतेहपुर जनपद में लेखपाल सुधीर ने विगत दिवस एसआईआर के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूरे प्रदेश के लेखपाल सड़क पर आ गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूरे प्रदेश में एसआईआर का कार्य चल रहा है, जिसमें सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ लेखपालों को भी लगाया गया है।
फतेहपुर की घटना को लेकर कासगंज सदर तहसील में लेखपालों ने धरना देकर मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग भी की और दोषियों पर कार्रवाई की अपील की।
दिए गए ज्ञापन में खेखपालो का कहना है कि तहसील व जनपदों में अधिकारियों के बदलते व्यवहार एवं संवेदनहीनता व संवाद हीनता के परिणामस्वरूप जनपद फतेहपुर में सुधीर कुमार लेखपाल की हृदय विदारक मौत हुई है।
जनपद फतेहपुर के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि, जनपद फतेहपुर में कार्यरत 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी दिनांक 25 नवंबर 2025 को तय थी। छुट्टी के लिए लगातार अधिकारियों से निवेदन कर रहा था, किन्तु तहसील अधिकारियों ने एसआईआर ड्यूटी के नाम पर उसे छुट्टी नहीं दी।
शादी की व्यवस्था के कारण वह छुट्टी मांग रहा था, लेकिन निलंबित कर दिया गया। काम के दबाव में शादी में छुट्टी न मिलना और निलंबन को वह सह नहीं पाया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
धरना देने वालों में लेखपाल राहुल सिंह, तहसील अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह, तहसील मंत्री, और अन्य पदाधिकारी जैसे प्रशांत वशिष्ठ, प्रतीक वर्मा, अजय कुमार सिंह, चमन मियां, विशाल बाबू, सोनम अग्रवाल, आरती राजपूत आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा! 1090 से आई कॉल ने रोकी शादी, 4 दिन बाद विदा हुई दुल्हन… पुलिस ने कहा…












