
बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के समीप ओवर ब्रिज पर अवैध रिक्शा पार्किंग ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिस से किसी भी समय दुर्घटना का भय बना रहता है।
ओवर ब्रिज के दोनों तरफ रिक्शा खड़े किए जाते हैं, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा घिर जाता है और वाहनों के गुजरने के लिए जगह कम हो जाती है। इस अवैध पार्किंग की वजह से पूल से उतरने वाली गाड़ियों के एक्सीडेंट होने का खतरा लगातार बना हुआ है। कई बार गाड़ियाँ रिक्शा से टकराते-टकराते बची हैं, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है।
नगर की कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को संभालने वाले जनपद के प्रमुख अधिकारी समय-समय पर यहां से गुजरते हैं लेकिन किसी का भी इस समस्या की ओर ध्यान देने का समय नहीं है। उनकी नाक के नीचे यह पार्किंग बेख्व होकर मेरे निर्बाध रूप से चल रही है,।नगर की यह समस्या काफी समय से चली आ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। रिक्शा चालक सड़क पर रोक-रोक कर सवारी बिठाते हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गणमान्य नागरिकों का कहना है कि सड़कों को यातायात के लिए सुरक्षित बनाया जाए।अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा! 1090 से आई कॉल ने रोकी शादी, 4 दिन बाद विदा हुई दुल्हन… पुलिस ने कहा…












