बिजनौर : पत्नी को छोड़कर घर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में मौत

नूरपुर, बिजनौर। ससुराल में पत्नी को छोड़कर घर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लगी है।

जनपद अमरोहा के गांव छाई निवासी युवक दिनेश कुमार (31), पुत्र मूलचंद, बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी को छोड़ने के बाद अपनी ससुराल थानाक्षेत्र बिजनौर के गांव रामपुर बकली गया था। शुक्रवार की सुबह, घर वापस लौटते हुए करीब छह बजे, मुरादाबाद मार्ग स्थित दौलतपुर में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दौलतपुर चौकी पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा दी गई घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक युवक एक बच्चे का पिता था। परिजन रो-रो कर बुरा हाल हो गए हैं। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा! 1090 से आई कॉल ने रोकी शादी, 4 दिन बाद विदा हुई दुल्हन… पुलिस ने कहा…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें