औरैया : मंडी में आढ़त मजदूर की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप, परिजनों का हंगामा

औरैया। जिले की मुख्य मंडी में धान खरीद के दौरान काम कर रहे आढ़त मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने मजदूर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गुरुवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मंडी परिसर में ही जमा हो गए और शव को उठाने से इनकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार चिरुहुली गांव निवासी जलालुद्दीन औरैया मंडी की एक आढ़त पर कई वर्षों से मजदूरी करता था। गुरुवार को वह रोजाना की तरह सुबह मंडी पहुंच गया था। धान की अधिक आवक होने के कारण उसने दिनभर काम किया और शाम को भी घर नहीं गया। परिजनों के मुताबिक गुरुवार दोपहर उसका बेटा खाना लेकर गया था, तब वह पूरी तरह स्वस्थ था। जलालुद्दीन ने घर के लिए सब्जियाँ भी खरीदकर भेजी थीं।

रात में अचानक परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि जलालुद्दीन की मंडी परिसर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो उसका शव वहीं पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस व मंडी समिति के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

सीओ सिटी अशोक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में मृतक के बीमार रहने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा! 1090 से आई कॉल ने रोकी शादी, 4 दिन बाद विदा हुई दुल्हन… पुलिस ने कहा…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें