मुरादाबाद में वर्दी की गुंडागर्दी! ठाकुरद्वारा में शराबी दरोगा-सिपाही ने होटल में मचाया उत्पात, CCTV में कैद पूरी हैवानियत

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में देर रात एक ऐसी घटना हुई, जिसने आम जनता को डर से कांपने पर मजबूर कर दिया। आरोप है कि नशे में धुत्त दरोगा सुरेंद्र कुमार और सिपाही रजत ने नगर के तिकोना चौक स्थित एक होटल में आतंकियों की तरह धावा बोल दिया। होटल बंद हो चुका था, इसलिए होटल मालिक शारिक ने खाने से इनकार कर दिया, और बस यही बात वर्दीधारी हमलावरों को बर्दाश्त नहीं हुई।

दावा किया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी जबरन होटल में घुसे, और अंदर घुसते ही बर्बरता का तूफ़ान शुरू कर दिया। होटल के काउंटर को तोड़ा गया, बर्तनों को मारा-पीटा गया, खाने के सामान को जमीन पर पटककर बर्बाद किया गया। फिर निशाना बना होटल स्टाफ, जिन पर लोहे के वाइपर से जानलेवा वार किए गए। स्टाफ अपनी जान बचाने के लिए भागा, छुपा, लेकिन आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी पीछा करके भी मारते रहे।

होटल मालिक शारिक का यह भी आरोप है कि यह कोई एक-दो बार की बात नहीं, यह दरोगा आए दिन होटल में खाना खाता है और पैसा दिए बिना ही निकल जाता है। आज जब पैसे और बंद होने का हवाला दिया गया, तो वर्दी में छिपा घमंड खौफ़नाक रूप में सामने आ गया। पूरा घटनाक्रम होटल के CCTV कैमरों में कैद होने का दावा किया जा रहा है। फुटेज में होटल स्टाफ को दहशत में भागते और पुलिसकर्मियों को तोड़फोड़ करते हुए देखा जा रहा है। घटना के बाद होटल मालिक और स्टाफ इतनी भयभीत हो गए कि उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर कॉल कर शिकायत दी और न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ितों का कहना है कि अब उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है, क्योंकि दुश्मन कोई साधारण व्यक्ति नहीं, वर्दी और सत्ता का घमंड रखने वाले पुलिसकर्मी हैं। क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। आम लोगों के बीच यह सवाल गूंज रहा है कि जब पुलिस ही सड़क छाप गुंडों की तरह हमला करने लगे, तो जनता किसके पास जाए? कानून की रक्षा करने वाली वर्दी अगर खुद अपराध का प्रतीक बन जाए, तो सुरक्षा का भरोसा कहां बचेगा?

पीड़ित होटल स्वामी का कहना है कि वह जल्द ही पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर इस पूरे प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। क्षेत्रीय निवासी भी इस घटना को लेकर आक्रोश में हैं और न्याय मिलने तक आवाज़ उठाने की बात कर रहे हैं।

फिलहाल, ठाकुरद्वारा पुलिस की इस कथित गुंडागर्दी ने सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मुरादाबाद में कानून का राज बचा है या अब वर्दी का आतंक राज कर रहा है?

यह भी पढ़े : नशे में कर दी प्रेमिका की हत्या! कार में रखी लिव-इन-पार्टनर की बॉडी, फिर घर आकर सो गया…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें