Mirzapur : दो लोगों को रौंदते हुए ट्रक में घुसी कार, बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौत

Mirzapur : मिर्जापुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दो लोगों को रौंदा, इसके बाद हाईवे पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और करीब 50 मीटर तक कार के टुकड़े बिखर गए।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों, बाबूलाल (55) और उनके बेटे अनुराग (22), को कार से बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक परिवार प्रयागराज की सोरांव तहसील के दाउलकपुर गांव का रहने वाला था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम के पास हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के पीछे दो मुख्य वजह हो सकती हैं- पहली, कोहरा और दूसरी, झपकी लेना।

पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। पहले उसने ट्रक से थोड़ी दूर पर खड़े दो व्यक्तियों को रौंदा, फिर सीधे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त विजिबिलिटी कम थी। हादसे में मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की जांच जारी है, और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : शिवकुमार vs सिद्दरमैया : दिल्ली में होगा कर्नाटक की सत्ता का फैसला! रोटेशन के आधार पर दोनों नेता बारी-बारी से बनेंगे मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें