
बिहार की सबसे युवा विधायक मैथिली ठाकुर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की विजेता उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अभी तक शपथ नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया है।
मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी महसूस हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही अभी उन्होंने शपथ नहीं ली है, लेकिन उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है।
मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि चुनाव जीतने के बाद वेकेशन, छुट्टी या आराम जैसे शब्दों का मतलब ही भूल गई हैं। उन्होंने कहा, “अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग फीलिंग आ रही है कि अब देर नहीं करनी है और काम में लग जाना है। इसके लिए वह लगातार लोगों से मिलना-जुलना कर रही हैं।”
मैथिली ने आगे कहा कि जनता ने उन्हें बहुत उम्मीद के साथ चुना है, और वे इन उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, “मैं विपक्ष के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती… मेरा काम अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है…”
चुनाव के दौरान लोगों ने उनसे सड़क, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार और शिक्षा जैसी कई समस्याओं की बात की थी। मैथिली ठाकुर के मुताबिक, उनकी टीम ने इन मुद्दों की एक सूची बना ली है, और शपथ लेते ही इन पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा। एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, “विपक्ष के बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मेरी विधानसभा को कैसे आगे ले जाना है।”
मैथिली ठाकुर ने कहा कि अलीनगर के लोग विकास चाहते हैं, और वह इस भरोसे को तोड़ने नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर जनता की समस्या है, और उनकी कोशिश यही होगी कि लोगों की दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
यह भी पढ़े : मैं खूश हूं, सुरक्षित हूं…! मुरादाबाद में युवती ने प्रेमी संग रचाई शादी, बोली- ‘मैंने अपनी मर्जी से लिया फैसला’















