
नजीबाबाद, बिजनौर। नजीबाबाद के रेलवे स्टेशन के किलोमीटर संख्या 1497/2-4 के मध्य रेलवे ट्रैक पर गाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे जीआरपी स्टाफ के द्वारा क्षत विक्षत व्यक्ति के शव को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उप निरीक्षक वीर सिंह को स्टेशन मास्टर नजीबाबाद द्वारा गाड़ी संख्या 04654 से नजीबाबाद यार्ड में एक व्यक्ति रन ओवर होने की सूचना पर, उप निरीक्षक वीर सिंह और हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह तुरंत रवाना होकर रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के किलोमीटर संख्या 1497/2-4 के मध्य पहुंचे। वहां देखा कि उक्त किलोमीटर के मध्य एक व्यक्ति का शव धड़ से नीचे आधा हिस्सा डाउन मेन लाइन के अंदर और धड़ से ऊपर का हिस्सा डाउन मेन लाइन के बाहर उत्तर दिशा में पड़ा है। मौके पर जीआरपी नजीबाबाद का स्टाफ पहुंचा और क्षत विक्षत शव को इकट्ठा कर लाइन को साफ किया। शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए ले जाया गया। मृतक का शरीर क्षत विक्षत होने के कारण कोई पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है।
घटना के कारण उपरोक्त गाड़ी के घटना स्थल से गुजरने के बाद 2 मिनट रुक कर गंतव्य को रवाना हुई। अन्य कोई गाड़ी प्रभावित नहीं हुई। गाड़ी के चालक द्वारा मेमो दिया गया, जिसके अनुसार, एक व्यक्ति डाउन लाइन पर आकर बैठ गया था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
यह भी पढ़े : श्रीलंका में तबाही! ‘दित्वा’ चक्रवात से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड, अब तक 47 लोगों की मौत, 21 लोग लापता











