
मेरठ । कोरोना को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जमातियों के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। शुक्रवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में जमाती के संपर्क में आया एक और व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव निकला। इससे मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई है। राहत भरी खबर यह है कि जिले में हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए 19 इलाकों में से छह इलाके अब ऑरेंज जोन में आ गए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात आई जांच रिपोर्ट में मेरठ जिले से कुल 130 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति को लिसाड़ी गेट के लखीपुरा इलाका स्थित रोगन मस्जिद से बरामद करने के बाद क्वारेंटाइन किया गया था। हालांकि इसके साथ क्वारेंटाइन किए गए अन्य 13 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए शास्त्री नगर सेक्टर-13 से 47 कम्युनिटी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ 19 हॉटस्पॉट इलाकों में से छह इलाके अब ऑरेंज जोन में आ चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि हालात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुकूल रहे तो जल्द ही सभी हॉटस्पॉट एरिया 28 दिन का समय पूरा होने के बाद ग्रीन जोन में आ जाएंगे। मेरठ में अब पाॅजिटिव केसों की संख्या 69 तक पहुंच गई है।












