संभल में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में छह की मौत

संभल । उत्तर प्रदेश में जनपद संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि थाना हयातनगर क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव में गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है, यहां एक पिकअप और ऑल्टो कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया है ओर दो लोग सामान्य रूप से घायल है, वो संभल के अस्पताल में इलाजरत हैं। इस घटना में मृतकों में 3 बच्चे और 3 महिलाएं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें