
Jhansi : मऊरानीपुर में लल्ली बाबा मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की सफेद धातु की शिवलिंग मूर्ति, कुंडल और नकदी बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, चोर की हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बी.बी. जी.टी.एस. मूर्ति के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मऊरानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना मऊरानीपुर पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवराज श्रीवास, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी चारमीनार मस्जिद नई बस्ती को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सफेद धातु की शिवलिंग मूर्ति, आर्टिफिशियल कुंडल तथा कुल 3,080 रुपये नकद बरामद किए गए।
बताया गया है कि 26 नवंबर को लल्ली बाबा मंदिर से शिवलिंग मूर्ति और नकदी चोरी होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी मुकेश सोलंकी ने अपनी पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में चोरी का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया।










