
Jhansi : जीआरपी एसपी के फॉलोअर की सिर कुचकर हत्या कर दी गई। वारदात को गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने 6 दोस्तों के साथ अंजाम दिया। फॉलोअर को घर से पार्टी के बहाने बुलाया गया था। सिमरधा बांध के किनारे मुर्गा-मछली बनाकर पार्टी की। फिर पत्थर से मुंह और सिर पर ताबड़तोड़ वार करके फॉलोअर की हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद गर्लफ्रेंड ने मृतक की बहन को फोन लगाया। रोते हुए बोली उसे मार डाला। लोकेशन भी बताई, तो बहन परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। वहां खून से सनी लाश मिली। पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सिमरधा बांध के किनारे हुई।
मृतक का नाम प्रमोद सरसईयां 22 पुत्र जमुनादास था। वह ऑफिसर कॉलोनी के हाउस में रहता था। मृतक की बड़ी बहन अंजना ने बताया कि मेरा भाई प्रमोद जीआरपी एसपी का प्राइवेट फॉलोअर था। उसका मोहल्ले की एक युवती से लंबे समय से अफेयर था। उसके घरवालों ने विरोध जताया, तो भाई को समझाया गया। मगर अब भी दोनों के बीच बातचीत होती थी।
बुधवार को भाई घर पर था, तब कॉलोनी का टकलू नामक युवक घर पर आया और भाई को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया। दोनों सिमरधा बांध पर पहुंचे। वहां युवती का भाई राहुल समेत 5 युवक पहुंचे। सभी ने मछली-मुर्गा बनाकर खाया। पार्टी की दो रील भाई ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर डाली। तब पता चला कि वह पार्टी कर रहा है।
बहन ने आगे बताया कि रील देखकर रात करीब 9:05 बजे भाई प्रमोद को कॉल लगाया। तब उसका नंबर स्विच ऑफ था। वह घर पर भी नहीं पहुंचा, तो चिंता होने लगी। रात 10:13 बजे राहुल की बहन का फोन आया। वह रोते हुए बोली प्रमोद को मार दिया, उसका सिर फाड़ दिया, वह सिमरधा बांध के पास पड़ा है, जल्दी चले जाओ।”
तब मैंने उससे कहा कि साथ चलो, तो उसने कहा कि साथ नहीं जा पाएंगे। पूरी लोकेशन बता देंगे। उसने लोकेशन बताई, तो मौके पर पहुंची। वहां पहले से पुलिस मौजूद थी और मुझे पास नहीं जाने दिया गया। दूर से देखा तो भाई का पूरा मुंह कुचला हुआ था। सिर पर खंड़ा पटककर उसे मार डाला गया। मौके पर टकलू की शर्ट, कढ़ाई, चम्मच, परात और थाली पड़ी थी।
अंजना ने आगे बताया कि प्रमोद और राहुल की बहन बचपन से साथ पढ़ रहे हैं। इसलिए दोनों का कई सालों से अफेयर था। राहुल का परिवार इसके खिलाफ था। तब प्रमोद को समझा दिया गया था। मामला निपट गया था। अब केवल फ्रेंडशिप के नाते फोन पर बातचीत होती थी। राहुल ने अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि वह थाने पहुंच रहा है। बहन जब प्रमोद के बारे में पूछी, तो उसने कहा मुझे नहीं पता। बाद में कहा कि वहीं पड़ा है।” भाई का मोबाइल भी नहीं मिला है।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि पार्टी के दौरान विवाद होने पर हत्या की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है।










