Banda : कुर्सी से न खड़ा होने पर कर्मचारी को आयुक्त ने लगाई फटकार, माफी मांगने पर गुस्सा हुआ शांत

Naraini, Banda : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले भर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण करते हुए तहसील परिसर में एसआईआर की प्रगति देखी। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के सामने आधार कार्ड सुधार रहे कर्मचारी के कुर्सी से खड़ा न होने पर आयुक्त का पारा चढ़ गया और कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई। बाद में कर्मचारी के माफी मांगने पर आयुक्त का गुस्सा शांत हुआ।

मंडलायुक्त अजीत सिंह गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे अचानक तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां निर्वाचन कार्यालय के सामने आधार कार्ड सुधारने का काम कर रहे कर्मचारी मनीष कमिश्नर को देखने के बाद भी कुर्सी से नहीं खड़ा हुआ। कर्मचारी के कुर्सी से नहीं खड़ा होने पर कमिश्नर का पारा चढ़ गया और जमकर फटकार लगाई। अपनी गलती का एहसास होने पर कर्मचारी ने आयुक्त से माफी मांगी। इसके बाद आयुक्त का गुस्सा शांत हुआ।

आयुक्त ने नीलकंठ सभागार में बैठक करते हुए एसडीएम अमित शुक्ला और नायब तहसीलदार डा. आशीष शुक्ला को बदौसा और खमौरा गांवों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही एसआईआर की प्रगति पूछी। एसडीएम ने बताया कि दोनों गांवों में अतिरिक्त शिक्षक लगाकर काम किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र में 41.8 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। दो बीएलओ ने कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर एसआईआर पूरा करें। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात 10 बजे से सर्वर काम नहीं कर रहा, जिससे ऑनलाइन फीडिंग का कार्य बाधित है।

मरीजों के साथ शालीन व्यवहार रखने के निर्देश
एसआईआर की प्रगति जानने के बाद मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां सफाई, पेयजल, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक को सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने, मरीजों को बाहर की दवा न लिखने, गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने, ई-संजीवनी सेवा को नियमित चलाने तथा मरीजों के साथ संवेदनशील और शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें