Kannauj : खाद को लेकर हाहाकार, आधार जमा करने में मारामारी; किसान हुए परेशान

Gursahaiganj, Kannauj : अधिकारियों के दावों के उलट किसान अभी भी खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। गुरुवार को रामगंज स्थित सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जुटी रही। आधार कार्ड जमा करने को लेकर मारामारी मची रही और किसानों ने जमकर हंगामा किया।

मोहल्ला रामगंज स्थित सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए गुरुवार को किसानों की भारी भीड़ लगी रही। सुबह से ही सैकड़ों किसान एकत्र हो गए। आधार कार्ड जमा करने को लेकर आपाधापी मची रही। पहले आधार कार्ड जमा करने के लिए किसानों ने जोरदार हंगामा किया। दोपहर 3:00 बजे तक किसानों के आधार कार्ड जमा किए गए, उसके बाद उन्हें खाद वितरण किया गया।

अमोलर निवासी गिरीश, लाडपुर के बेचेलाल, गौरियापुर के मानसिंह, डुंडवा बुजुर्ग के मुजम्मिल, सभापुर के गोपीचंद ने बताया कि वे कई दिनों से यूरिया खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को भारी भीड़ के चलते सुबह से बैठे हैं, फिर भी खाद नहीं मिली है। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद के साथ 225 रुपए लेकर उन्हें नैनो भी दी जा रही है, जो उनके किसी काम की नहीं है।

सचिव रामनरेश द्विवेदी ने बताया कि यूरिया की 460 बोरियाँ मौजूद हैं, जिनका वितरण किया जा रहा है। मालूम हो कि बुधवार को सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने केंद्र का निरीक्षण किया था और पर्याप्त मात्रा में खाद होने की बात कही थी, लेकिन इसके उलट गुरुवार को किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें