Hathras : एसपी ने किया हाथरस गेट थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

हाथरस : पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना हाथरस गेट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष तथा मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान एसपी ने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित प्रार्थना-पत्र, अपराध रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, फ्लाईशीट, गुण्डा रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों को समय पर अपडेट रखने और विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।


उन्होंने महिला अपराधों के मामलों में संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई, टॉप-10 अपराधियों पर सख्त कार्यवाही, जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी तथा क्षेत्र में प्रभावी गश्त बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें