
हाथरस : हाथरस थाना मुरसान पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर UP-112 पर 4-5 लोगों की मौत की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना दिनांक 26 नवंबर 2025 रात लगभग 9 बजे की है, जब पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी नगला हंसी थाना मुरसान हाथरस द्वारा फोन पर बताया गया कि दो पक्षों में मारपीट के दौरान कई लोगों की मृत्यु हो गई है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान श्री वी.पी. गिरि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में पाया कि कुत्ते के काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में केवल कहासुनी और मामूली मारपीट हुई थी, जबकि मृत्यु की सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई।
झूठी सूचना के आधार पर पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही में बाधा डालने को गंभीर मानते हुए SP हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।










