
जालौन : जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम परेथा में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब गृह स्वामी बकरियों को खिलाने के लिए भूसा लेने भूसा घर मे गया तो उसने अजगर को बैठे देखा अजगर को देखते ही उसकी चीख निकल पड़ी और वह भूसा घर से बाहर भाग खड़ा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परेथा निवासी लालाराम प्रजापति अपनी बकरियों को भूसा खिलाने के लिए भूसा घर से भूसा लेने गया और जैसे ही उसकी नजर बैठे अजगर पर पड़ी तो मुंह से चीख निकालते हुए घर के बाहर भाग खड़ा हुआ हो हल्ला सुनकर परिवारीजन व पड़ोसी आ गए और उन्होंने अजगर की सूचना वन बिभाग को दी सूचना मिलते ही बन से उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद पाठक अपने सहायक मनीष कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए और भूसे के ढेर के बीच बैठे अजगर को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर उसे बोरे में बंद कर लिया वहीं वन बिभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर कौ वन्य जीव दिखाई दे टी स्वयं पकड़ने का प्रयास न करते हुए बिभाग को सूचना दें इसके बाद वन कर्मी अजगर को अपने साथ ले गए तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।










