मतदाताओं से डीएम की अपील कहा – फॉर्म जल्द करें जमा, 4 दिसंबर आख़िरी तारीख

कन्नौज : कन्नौज सरकार के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर ) कार्य का निरीक्षण डीएम ने गुरुवार की दोपहर नगर पालिका पहुंचकर किया। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर से वार्ता की और काम को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।


डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री गुरुवार की दोपहर नगर पालिका पहुंचे और एस आई आर काम में लगे सुपरवाइजर और बीएलओ से उन्होंने काम की जानकारी ली। कई बीएलओ ने बताया कि फॉर्म भरने का काम तेजी से किया जा रहा है। पोर्टल पर समस्या आ रही है लेकिन जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो नायाब तहसील राम प्रकाश से संपर्क करें और समस्या का निदान करें। इस काम को 4 दिसंबर तक समाप्त करना है। डीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि वह लोग अपने फॉर्म जल्द से जल्द जमा कर दें। उन्होंने बताया कि कस्बा क्षेत्र में कुछ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के वोट भी हैं इसलिए समस्या आ रही है लेकिन इसका निदान कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने रामगंज स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया और गोवंशों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। मोहल्ला अफसरी में बने रेन बसेरा का निरीक्षण किया। रुकने वालों की जानकारी ली।

अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक यहां पर कोई यात्री नहीं रुका है। जिस पर डीएम ने प्रसार-प्रचार की कमी बताई और रेन बसेरा में व्यवस्था सुधारने की बात कही। डीएम ने अच्छा काम करने पर बीएलओ दिनेश कुमार की प्रशंसा की। मोहल्ला अफसरी में बने बूथ पर मौजूद बीएलओ से भी जानकारी ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें