
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के गोरगुंडा इलाके में एरिया डोमिनेशन पर निकली सुरक्षा बल की टीम को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया गया, जिसमें डीआरजी की एक महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गईं।
घटना के बाद टीम के अन्य जवानों ने तत्काल बचाव अभियान चलाते हुए घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि गोरगुंडा का यह क्षेत्र आईईडी हमलों के लिहाज से पहले भी संवेदनशील रहा है। इस इलाके में इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा कई बार विस्फोट किए जा चुके हैं, जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की उनकी लगातार कोशिश को दर्शाता है। घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और अधिक तेज कर दिया गया है।















