स्कूल बस चालक चलाते समय बेहोश, बस पोल से टकराई ; टला बड़ा हादसा

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। संत माइकल स्कूल की बस का चालक अचानक बस चलाते समय बेहोश हो गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराई।

हादसे में बस की चपेट में आने से कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार स्कूली बच्चों और सड़क पर मौजूद लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक तेज गति में मुड़ी और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद बस बिजली के पोल से टकराकर रुक गई। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को स्टियरिंग पर बेहोशी की हालत में पाया और उसे बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

घटना की जानकारी मिलते ही सुखदेव नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और अपने बच्चों को साथ ले गए।

सुखदेवनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक अचानक बेहोश हो गया था, जिसके कारण बस अनियंत्रित हुई। पुलिस ने बस चालक का मेडिकल परीक्षण करवाया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें