
Tundla, Firozabad : उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा ने तहसील सभागार में तहसील क्षेत्रांतर्गत सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में क्षेत्र में आ रही समस्याओं तथा उनके निराकरण के संबंध में उप जिलाधिकारी ने सभी से वार्ता की।
उन्होंने सभी बूथ लेवल एजेंटों से अनुरोध किया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे डिजिटाइजेशन कार्य में क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूरा सहयोग प्रदान करें। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट एसआईआर में बीएलओ का सहयोग करें, जिससे सभी नागरिकों के वोटर आईडी कार्ड बनाने का कार्य निर्धारित समयावधि में सही एवं त्रुटिरहित रूप से पूर्ण किया जा सके।










