
Bijnor : जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के उद्देश्य से जिले के कम प्रगति वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ एवं सहयोगी कार्मिकों को कड़े निर्देश दिए कि आज शाम तक कम से कम 50% गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 50% से कम प्रगति करने वाले बीएलओ के खिलाफ उनके विभागीय अधिकारियों के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने तहसील चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रावटी, संस्कृत विद्यालय, गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज, उलैहढ़ा तथा ग्राम निजामपुर गंज स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि सहयोगी कार्मिकों को घर-घर भेजकर गणना प्रपत्रों को जमा कराएं और उनका डिजिटाइजेशन भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं, तो परिवार के वयस्क सदस्य से सभी मतदाता सदस्यों की जानकारी भरवाकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म प्राप्त कर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उन्हीं नामों को आगामी 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सम्मिलित किया जाएगा। अतः कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित न रहे।










