अंबाला में डीजल भट्टी में विस्फोट, एक बच्चे की मौत, एक की मौत

अंबाला : अंबाला शहर के जगाधरी गेट स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में सोमवार दोपहर डीजल भट्टी में अचानक विस्फोट हो जाने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो बच्चे अंदर ही फंस गए। हादसे में 10 वर्षीय प्रांजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन तनुष्का गंभीर रूप से झुलस गई जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक घर के मालिक राजा गोलगप्पे और गज्जक बनाने का काम करते हैं और रोज की तरह वह भट्टी पर काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और आग घर के अन्य हिस्सों तक फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से बढ़ती रहीं। सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने में जुटा है। बताया जा रहा है कि भट्टी के पास कई गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिससे खतरा और बढ़ गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें