
Mandawar, Bijnor : मंडावर के मोहल्ला शाह विलायत में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। इरफान अली पुत्र सैय्यद हसन, बंटी पुत्र जगदीश और अर्जुन पुत्र वीरेंद्र के घर के सामने वर्षों से विद्युत विभाग का पोल टूटा हुआ है। विद्युत पोल तारों के सहारे लटका हुआ है। इसी रास्ते पर संत पॉल्स इंटर कॉलेज भी स्थित है। इसी मार्ग से स्कूल के हज़ारों बच्चे, अभिभावक और मोहल्ले के लोग रोज़ाना आते-जाते हैं, जिन्हें जान का ख़तरा बना हुआ है।
मोहल्लेवासियों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बिजनौर विद्युत विभाग के एक्शन ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, इसे जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा।










