
Jalaun : साइबर क्राइम से बचने के लिए साइबर क्राइम की टीम जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों और अध्यापकों के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने में लगी है। इसी क्रम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या अपनी टीम सब इंस्पेक्टर शिवेन्द्र सिंह परमार, आरक्षी कृष्णवीर इंदौलिया, आरक्षी आलोक मिश्रा, आरक्षी विनोद यादव के साथ कोच में एक इंटर कॉलेज पहुंचे और विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होना पड़ेगा, यानी जागरूकता ही बचाव है। जैसे ओटीपी फ्रॉड, बैंक खाते से जुड़ी धोखाधड़ी, फेक लिंक, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया हैकिंग, ऑनलाइन गेम आदि में सावधानी बरतें। सब इंस्पेक्टर शिवेन्द्र सिंह और आरक्षी कृष्णवीर इंदौलिया ने विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनियां, प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह निरंजन, सह निदेशक हरे कृष्ण निरंजन, प्रिंसिपल मनीष निरंजन आदि मौजूद रहे। संचालन की व्यवस्था जिया वर्मा और प्राची याज्ञिक ने संभाली। विद्यार्थियों ने जागरूकता का परिचय देते हुए साइबर क्राइम की टीम से बहुत से प्रश्न पूछे।










