गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिया निर्देश-रोहिंग्या मुसलमानों की करवाएं कोरोना जांच

नई दिल्ली । गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की कोरोना की जांच सुनिश्चित कराएं। मंत्रालय का कहना है कि कई रोहिंग्या मुसलमानों ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज में तब्लीगी जमात में हिस्सा लिया था।

राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को लिखे गए पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि कई रोहिंग्या मुसलमानों ने इज्तमा और तब्लीगी जमात के अन्य धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ हो। मंत्रालय ने कहा है कि हैदराबाद में शिविरों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों ने हरियाणा के मेवात में हुए तब्लीगी जमात के इज्तमा में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही वह दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में भी शरीक हुए थे। रोहिंग्या समुदाय के लोग दिल्ली के श्रम विहार और शाहीन बाग भी गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें