
Auraiya : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम ( एसआईआर ) के तहत निर्वाचन कार्यों में तेजी लाते हुए औरैया जनपद के 33 बूथ लेवल अधिकारियों ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 से पूर्व ही शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा कर लिया । यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वि./रा.) अविनाश चन्द्र मौर्य ने दी है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन तथा डिजिटाइजेशन कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करना अत्यंत आवश्यक था। लेकिन औरैया जनपद के 33 बीएलओ ने अपेक्षा से भी तेजी दिखाते हुए यह कार्य निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा कर दिया है, जो जिले के लिए उपलब्धि है। उन्होंने सभी 33 बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समयबद्धता अन्य बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि इन सभी 33 बीएलओ के नाम और बूथों का विस्तृत विवरण विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है तथा जल्द ही उनकी सूची भी जारी की जाएगी।










