MP : इंदौर-भोपाल हाईवे पर खड़े कंटेनर में बेकाबू घुसी कार, दो लोगों की मौत और तीन घायल

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल नेशनल हाईवे पर दरबार ढाबे के पास एक गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार सुबह करीब छह बजे इंदौर-भोपाल नेशनल हाईवे पर दरबार ढाबे के पास हुआ। कार सवार परिवार इंदौर के महू से भोपाल आ रहा था। सुबह के समय कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी। कार चालक सड़क किनारे खड़े कंटेनर को समय रहते देख नहीं पाया। कार की रफ्तार भी अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ​हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को सीहोर जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ​संध्या नेमा (56 वर्ष) पत्नी सुनील नेमा, निवासी इंदौर और ​मृदंग नेमा (28 वर्ष) पुत्री संजीव नेमा निवासी भोपाल के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में ​सुनील नेमा (60 वर्ष) पुत्र अर्जुन लाल नेमा, निवासी इंदौर, ​संजीव नेमा (45 वर्ष) पुत्र मोहन नेमा और ​मीनल नेमा (40 वर्ष) पत्नी संजीव नेमा, दोनों निवासी एमपी नगर भोपाल शामिल हैं।

बताया जा रहा की कर में सवार संध्या नेमा भोपाल एसबीआई में एजीएम हैं। कोतवाली टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और ट्रक की स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें