भाजपा सांसद संबित पात्रा का बड़ा दावा, बोले- ‘कांग्रेस के कई सोशल अकाउंट विदेश से रन हो रहें… जहां से…’

MP Politics : बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस और वामपंथी दल देश के अंदर और बाहर मिलकर भारत के खिलाफ एक साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि न केवल भारत के बाहर बैठे कई कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के अकाउंट्स का लोकेशन जांच के आधार पर पता चला है, बल्कि इन अकाउंट्स के जरिए भारत का माहौल बिगाड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।

संबित पात्रा ने कहा कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म के फीचर का इस्तेमाल कर यह पता चला है कि कई कांग्रेस नेताओं और समर्थक संगठनों के अकाउंट्स की लोकेशन भारत में नहीं बल्कि विदेशों में है। उदाहरण के तौर पर, उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका में बेस्ड दिख रहा है, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से जुड़ा था, जिसे बाद में भारत कर दिया गया है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का एक अकाउंट थाईलैंड से जुड़ा हुआ था।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राहुल गांधी और वामपंथी दल के कुछ चेहरे 2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में लगे हुए हैं। पात्रा ने दावा किया कि कई लेफ्ट और कांग्रेस समर्थक प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण-पूर्वी एशिया में बैठे हुए हैं और भारत के खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि इन विदेशी अकाउंट्स का इस्तेमाल देश को बदनाम करने, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और चुनावी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विदेशी प्लेटफॉर्म्स से तीन तरह का नैरेटिव सेट किया जा रहा है: पहला, वोट चोरी का, दूसरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमजोर दिखाने का प्रयास यानी ‘ऑपरेशन सिंदूर’, और तीसरा, संघ और मोदी के विरुद्ध लगातार हमले।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक संगठित साजिश है, जिसमें विदेशी ताकतें भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं। पात्रा ने उदाहरण देते हुए कहा कि अर्पित शर्मा का एक अकाउंट है, जिसने वोट चोरी का जिक्र किया और संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह अकाउंट यूरोप बेस्ड है। वहीं, एक अन्य अकाउंट सिंगापुर से संचालित हो रहा है, जिससे चुनाव आयोग के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं।

संबित पात्रा का कहना है कि इन सब गतिविधियों का मकसद भारत को कमजोर दिखाना और देश के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने सरकार से इन विदेशी साजिशों को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

यह भी पढ़े : कर्नाटक में हो गया खेला! सिद्धारमैया गुट में फूट, पार्टी ने डीके शिवकुमार को किया स्वीकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें