
Bulandshahr : जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रसवों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों की तुलना में राजकीय चिकित्सालयों में अधिक सुविधा प्रदान की जाए, ताकि अधिक से अधिक प्रसव राजकीय चिकित्सालयों में हो सकें और आमजन को इसका लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसव के उपरांत जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि समय पर डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सीजेरियन प्रसव सेवाएं सीएचसी पर ही उपलब्ध कराई जाएं। आशा संगिनी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही खान-पान संबंधी जानकारी, सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट और संवेदनशीलता के साथ सुपरविजन उपलब्ध कराने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मेले, ब्लड डोनेशन कैंप, आभा आईडी कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी राजकीय चिकित्सालयों में मरीजों के ऑनलाइन पर्चे बनाने और प्रत्येक पर्चे पर मरीज का मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










