
झुंझुनू : झुंझुनू जिले में उदयपुरवाटी से खाटूश्यामजी जा रही मजदूरों से भरी एक पिकअप गुरुवार सुबह जयपुर रोड स्थित मार्बल फैक्ट्री के पास पलट गई। दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को सीकर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ये मजदूर खाटूश्यामजी के पास मंडवा गांव में एक शादी समारोह में केटरिंग के काम पर जा रहे थे। भैरोंघाट पार करने के बाद मार्बल फैक्ट्री के नजदीक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप के डाले में बैठे 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से उदयपुरवाटी सीएचसी स्थित ट्रॉमा सेंटर लाया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने राजू (25) पुत्र गोपाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का निवासी था और घूमचक्कर के पास रहकर मजदूरी करता था।
घायलों में मुकेश, राकेश, वीरेंद्र पाल, संदीप, देवानंद, भगवान सिंह, योगेश, संदीप, रमेश, विरमूराम, भगवान सिंह, संगीता, कपिल और गप्पूराम शामिल हैं। इनमें से संदीप, बिरमूराम और संगीता की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर रेफर किया गया है। उदयपुरवाटी पुलिस थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे जहां पिकअप पलटी हुई मिली। मजदूरों को उदयपुरवाटी सीएचसी पहुंचाया गया है और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।















