VIP नंबर का जुनून : युवक ने ‘HR88B8888’ के लिए तोड़ दिया करोड़ का आंकड़ा

अक्सर बड़ी और लग्जरी गाड़ियों के मालिक उसका नंबर भी वीआईपी जैसा ही लेते हैं. कई बार आप ने किसी गाड़ी का नंबर 0000 या 1000 इस तरह के देखे होंगे. इसको लेकर कार मालिक काफी पैसा भी खर्च करता है, क्योंकि इस तरह के वीआईपी नंबर की ऑनलाइन बोली लगती है जिसकी कीमत लाखों में होती है. वहीं अब हरियाणा ने वीआईपी नंबर खरीदने में नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है.

हरियाणा ने देश में वीआईपी वाहन नंबरों की नीलामी का नया इतिहास रच दिया है. राज्य में आयोजित नई ऑनलाइन नीलामी में पंजीकरण संख्या HR88B8888 ने 1.17 करोड़ रुपये की कीमत हासिल कर ली, जिससे यह भारत में अब तक बिका सबसे महंगा कार पंजीकरण नंबर बन गया. 

सोनीपत जिले के कुंडली आरटीओ सीरीज़ के इस नंबर के लिए बुधवार को हुई ऑनलाइन बोली बेहद रोमांचक रही. दिन भर चली नीलामी में बोली लगातार बढ़ती गई और दोपहर तक यह 88 लाख रुपये को पार कर गई, जिसके बाद शाम तक रिकॉर्ड तोड़ 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी.

क्यों है HR88B8888 इतना खास?

अधिकारियों के अनुसार, इस नंबर की खासियत इसके दुर्लभ और आकर्षक पैटर्न में है. इसमें लगातार आठ ‘8’ शामिल हैं और अक्षर ‘B’ भी देखने में ‘8’ जैसा लगता है, जिससे पूरी प्लेट पर 8 का सिलसिला दिखाई देता है. अंक ज्योतिष में 8 को बहुते से लोग अत्यंत शुभ और शक्तिशाली मानते हैं, इसलिए लग्जरी कार मालिक ऐसे अनोखे नंबर पाने के लिए लाखों कभी-कभी करोड़ों रुपये खर्च करने में भी पीछे नहीं रहते. 

नीलामी में रिकॉर्ड भागीदारी

इस सप्ताह की नीलामी में आवेदकों की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक रही, जो इस नंबर को लेकर लोगों के उत्साह को दर्शाती है. HR88 सीरीज के नंबरों की बेस प्राइस 50,000 रुपये तय थी, लेकिन पहली बार किसी नंबर की कीमत करोड़ों में पहुंची. हरियाणा में फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी हर सप्ताह होती है. पंजीकरण शुक्रवार से शुरू होता है, उसके बाद बोली सप्ताह की शुरुआत में होती है और अंतिम नतीजे बुधवार को घोषित किए जाते हैं.

नीलामी समाप्त होने के बाद सफल बोलीदाता को 5 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा करनी होती है और नंबर को आधिकारिक तौर पर ब्लॉक करना होता है. भुगतान पूरा होते ही कुंडली आरटीओ में पंजीकृत वाहन को HR88B8888 नंबर आवंटित कर दिया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें