
Noorpur, Bijnor : मंडप में दावत खाने आए एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में चार युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।
जनपद अमरोहा के थाना क्षेत्र नौगांवा सादात के गाँव ईसापुर निवासी गौरव पुत्र रणपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 23 नवंबर को क्षेत्र के गाँव पूरनपुर स्थित एक विवाह मंडप में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवक हिमांशु, यश, सूरज और मोहित ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। भीड़ को आता देखकर उक्त युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।











