Hathras : सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

Hathras : देर रात हाथरस में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो गई। इगलास रोड पर गाँव फतेहपुर के नज़दीक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल पुष्पेंद्र को पहले हाथरस जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक पुष्पेंद्र अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र स्थित गाँव फतेहपुर निवासी प्रताप सिंह का पुत्र था। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के समय वह देर रात सड़क पार कर रहा था। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

परिवार में मातम

सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पुष्पेंद्र की मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने बताया कि मौके की जांच की जा रही है और फरार वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें