
गुरदासपुर (पंजाब) : पंजाब में बम ब्लास्ट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गुरदासपुर का है, जहां मंगलवार रात थाना सिटी के बाहर जोरदार धमाका हुआ। धमाके में तीन लोग घायल हुए, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस इसे बम ब्लास्ट की घटना नहीं मान रही। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ बजरी से भरे ट्रक के टायर फटने की वजह से हुआ है।
हालांकि, घायल सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार ने चोटों का वर्णन ऐसा किया कि यह टायर फटने जैसी नहीं लगती, जिससे घटना के असली कारण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर खालिस्तान लिबरेशन आर्मी के नाम से वायरल हुई पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया, जिसमें कहा गया था कि हिंदू खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहेंगे तो ग्रेनेड हमले होते रहेंगे। पुलिस ने इस पोस्ट को फर्जी बताया और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
घटना के बाद कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा घायलों से मिलने पहुंचे और सरकार व पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, एसएसपी आदित्य ने कहा कि पुलिस हर एंगल से गहन जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
घायलों के परिवारों के मुताबिक, लाइब्रेरी चौक निवासी सपना शर्मा के शरीर पर कई छोटे-छोटे तेजधार घाव हैं, जबकि नंगल कोटली निवासी अनु बाला के सिर में चोट आई है। उनके पति राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट लगी है।















