
जयपुर : प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा और पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के किसी भी हिस्से में वर्षा दर्ज नहीं की गई। अधिकतम तापमान में कहीं कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, जबकि कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आज सुबह 8.30 बजे तक हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा न्यूनतम 46 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 100 प्रतिशत तक रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पश्चिमी राजस्थान का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में 7.2 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर सहित अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।
इधर मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 27 और 28 नवंबर को प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं। 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 नवंबर को इस सिस्टम के असर से अजमेर और जयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर सीमित रहने की संभावना जताई गई है और प्रदेश के शेष अधिकांश हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की भी संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है।















