जालौन में लापता युवक का तालाब में पड़ा मिला शव, 5 दिन पूर्व शादी समारोह में गया था

जालौन। एट थाना क्षेत्र के खरूसा गांव स्थित तालाब में गुरुवार की सुबह एक लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रामपुरा थाना क्षेत्र के टीहर गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार मनोज पांच दिन पूर्व एक शादी समारोह में गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों को तालाब में शव दिखाई देने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं मृतक के परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : बिहार में बड़ी जीत के बाद जेपी नड्डा के घर डिनर मीटिंग, बीजेपी अध्यक्ष बोले- ‘कोई नेता ये न समझे कि जीत उनकी वजह से मिली…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें